शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी में मंगलवार को शब्जी खरीदने गया किशोर लापता हो गया । परिजनों ने आस पास खोजबीन करने बाद पुलिस को सूचना दे दिया है मिली जानकारी के अनुसार अवनीष कुमार शुक्ला 14 वर्ष पुत्र विकाश चंद्र शुक्ला उर्फ बब्लू शुक्ला निवासी नारीबारी ,थाना शंकरगढ़, प्रयागराज का पुत्र मंगलवार शाम को बाजार सब्जी खरीदने गया था लेकिन देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों ने किशोर की काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता ना चल सका गुमशुदा अवनीश कुमार शुक्ला के पिता विकास चंद्र शुक्ला रीडर्स मैसेंजर दैनिक समाचार पत्र के सह संपादक हैं उन्होंने बताया कि शंकरगढ़ थाने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है एस ओ शंकरगढ़ ने कहा कि गुमशुदा किशोर की जल्द की तलाश कर ली जाएगी ।