योगी सरकार के मंशा पर एनएचआई विभाग फेर रहा है पानी, हंडिया बाई पास के पास एनएचआई विभाग के द्वारा बनाया गया नाला लिया तालाब का रूप राहगीर और कावरिया भरे पानी में जाने को मजबूर,एक घंटे बरसात होने से हाइवे पर बना नाला लिया तालाब का रूप,पुलिस कर्मी और होम गार्ड गूठने भर पानी में खड़े होकर राहगीर को पानी से गाडियां पास करा रहे हैं,वही पर होम गार्ड लाल बहादुर यादव गार्ड घंटो पानी में खड़े होकर लोगो को समझाते रहे हैं नालिया जाम है गाड़िया धीरे धीरे चलाए,होम गार्ड के इस सराहनीय कार्य से बड़े अधिकारियों को लेना चाहिए सबक।
पानी गिरते समय कई बाइक चालक नाले में बाइक लेकर चले गए तो गार्ड ने खुद मोर्चा संभाला जिससे की अब कोई घटना नही हो
पानी गिरने से किसानों के अंदर खुशी देखने को मिला।
एनएचआई विभाग कुंभ करणी निद्रा में मस्त,योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि कावरियों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए,लेकिन हंडिया बाई पास के पास कावरिया गंदे पानी में जाने को मजबूर।