प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी का नाम काटे जाने से आक्रोशित लाभार्थी ने दलित ग्राम विकास अधिकारी( सचिव) को जमकर मारा। घायल की तहरीर पर बदौसा थाना में आरोपित पिता और उसके दो लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। फतेहपुर के हुसैनगंज के गांव सहनीपुर निवासी राजेश कुमार चौधरी ग्राम पंचायत अधिकारी हैं और बदौसा के तुर्रा में तैनाती है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का सर्वे कार्य मिला है। ग्राम पंचायत अधिकारी के मुताबिक, अनिल पांडे पुत्र बालकृष्ण के साथ जब गांव के मजरा वकीलन पुरवा पहुंचा तो कुछ घरों का सर्वे किया ही था कि पुरवा के निवासी रामनरेश, लाल बाबू और राममिलन मिले। और उसे जबरदस्ती घसीटकर अपने घर के अंदर ले गये। चयन सूची से नाम काटने का आरोप लगाते हुए लात-घूसों से उसकी पिटाई की जातिसूचक गालियां दीं। सरकारी पेपर भी फाड़ दिए। सहयोगी कर्मचारी अनिल पांडे के बीच बचाव पर जान बच सकी। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दिया। प्रधान की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की। वहीं, दूसरी तरफ एक हमलावर की पत्नी ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सीओ अतर्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। महिला पेशबंदी में आरोप लगा रही है। उसके आरोपों की भी जांच कराई जाएगी।