बांदा : पड़ोसी दबंगो ने हत्या के चश्मदीद गवाह अधिवक्ता को पीट पीटकर किया घायल

हत्या के चश्मदीद गवाह अधिवक्ता को पड़ोसी दबंगों ने पीट/पीटकर किया घायल। अधिवक्ता का आरोप है कि हमलावर उसकी पॉकिट से नगदी और मोबाइल छीनकर ले गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घायल का जिला अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। गुरेह गांव निवासी अतुल सिंह अधिवक्ता है। वह कचहरी से घर जा रहा था। तभी रास्ते में पड़ोस के ही तीन लोगों ने रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों लोगों ने डंडा और लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। घायल अधिवक्ता ने जिला अस्पताल में अपना उपचार कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। गुरुवार को अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर दी। जिला अस्पताल डाक्टरी कराने आए अधिवक्ता ने बताया कि 22 जून 2020 को उसके चचेरे भाई विजय सिंह की पड़ोसियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें वह गवाह है। इसी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment