साधारण से किसान ने आज प्रयागराज में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से रोक लिया प्रयागराज के गोपालगंज के पास सुबह खेत पर काम करने के लिए जा रहे किसान की नजर ट्रैक पर पड़ी और ट्रैक टूटा हुआ था ऐसे में उन्होंने तुरंत घर जाकर लाल कपड़ा लाया और वहां पर लगा दिया आती हुई ट्रेन में लोको पायलट ने लाल कपड़ा देखकर ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया और उसके बाद पटरी टूटने की सूचना तत्काल रेल विभाग को दी गई और लगभग आधे घंटे बाद टूटी हुई पटरी को ठीक कर लिया गया।
उसके बाद लखनऊ जा रही गंगा गोमती ट्रेन इस ट्रैक से गुजरी।