जिला प्रशासन के आदेश पर एवं खण्ड विकास अधिकारी रामनगर के निर्देश पर अन्ना जानवरों के कहर से ग्रामीण किसानों की खेती को बचाने के लिए अब ग्राम पंचायत भी मुखरित होकर सामने आ गई हैं।
विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत पियरियामाफी के प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र शुक्ला ने सोमवार को सुबह घर घर जाकर किसानों को अन्ना जानवरों से निजात दिलाने का भरोसा देते हुए लापरवाह ग्रामीणों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि गोशाला में असहाय जानवरों को सरंक्षण दिया जायेगा लेकिन जो अपने जानवरों का दूध निकालने के बाद छुट्टा छोड़ेगे तो ऐसे जानवरों को चिन्हित कर उन्हें जब्त किया जा सकता है और पहली बार 100 रुपए दूसरी बार 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
उन्होंने इस दौरान पूरे गाँव में मुनादी भी करवाई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस आशय के लिए पत्र लिखकर शैलेन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकारी रामनगर को सूचना के लिए दे दिया है उन्होंने भी ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के निर्देश मानने के लिए कहा है।