सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ अजुहा कस्बे में पैदल मार्च किया। लोगों से सीधा संवाद कर समस्याओं को सुनते हुए निराकरण और सुरक्षा का भरोसा दिया।
नगर पंचायत अजुहा में शुक्रवार को देर शाम सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ कस्बे के लाई मण्डी, किराना गली, सब्जी मंडी सहित नेशनल हाईवे का पैदल मार्च किया। के त्योहार के मद्देनजर कस्बे के लोगों से सीधा संवाद कर समस्याओं को सुना। कहा की सभी शान्ति पूर्वक त्योहार को मनाये। संदिग्ध व्यक्तियों और अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। लोगों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए विश्वास दिलाया कि पुलिस आपके साथ है। सड़क पर अतिक्रमण ना करने और दुकानदारों से अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा। पैदल मार्च के दौरान कोतवाल सैनी चंद्र भूषण मौर्य चौंकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।