कौशाम्बी : झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना,किसानों के चेहरों पर खिली मुस्कान

भीषण गर्मी और उमस भरे वातावरण से कौशांबी में लोगों का जीवन कष्टदाई हो रहा था । तरह तरह की बीमारियां फैल रही थी। इसी गर्मी के कारण लोगों में आई फ्ल्यू भी तेजी से फैल रहा था,जो इतना भयंकर रूप ले चुका था, मानो त्राहि त्राहि आ जायेगी। लोग बादल देवता से बारिश की गुहार लगा रहे थे। बारिश के लिए कोई पूजा पाठ कर रहा है तो कोई मन्नतें मांग रहा है। किसान भी भगवान भरोसे धान की रोपाई कर रहा है। जहां बड़े बड़े शहरों और पहाड़ी इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है,लोग भारी बारिश से परेशान हैं,वहीं कौशांबी जिला सूखाग्रस्त होने की कगार पर पहुंच गया है। लोग बारिश के लिए तरह तरह के पूजा पाठ और कर्म काण्ड कर रहे हैं। आखिर ऊपर वाला भी कब तक नाराज रहता ,उसने लोगों की परेशानी को समझा और भारी बारिश कर दी,जिसे देखकर आम जनमानस के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

Leave a Comment