नगर पंचायत सिराथू में आई फ्ल्यू यानी आंख का बुखार तेजी से फैल रहा है। जिसमें शुरुआत में लोगों की आंखों से हल्का पानी निकलता है और बाद में लाल हो जाती है,जिससे आंखों में सूजन और दर्द होने लगता है। ये एक वायरल बीमारी है जो बीमार व्यक्ति की आंखों में देखने से हो जाता है।जिससे बचने के लिए लोग काले चस्मे का इस्तेमाल कर रहे हैं।ये बीमारी बच्चों में तेजी से फैल रही है,जिससे बचने के लिए विद्यालय प्रशासन को विद्यालय बंद करने पड़ रहे हैं। इस विषय में चिकित्सकों से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बीमारी गर्मी और हवा में फैले प्रदूषण से हो रही है,जो एक दूसरे की आंखों में देखने से फैल रही है।अगर समय पर स्वास्थ्य विभाग या सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए गए तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। जब इसके बचाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना चाहिए और लोगों को काले चस्मे का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही गर्म स्थान से दूर रहने का प्रयास करें और आई ड्रॉप डालकर आंखों का इलाज करें।