डर के साये में चल रहा है आंगनबाड़ी केंद्र

जर्जर भवन में संचालित हो रहा आंगनबाड़ी केंद्र दे रहा है बड़ी दुर्घटना को दावत।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सम्बन्धित लोगों को सूचना देने के बावजूद भी किसी ने नही ली सुध।

प्रयागराज के ग्राम सभा कांटी में जिस भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है। उस भवन की छत जर्जर होने की वजह से नीचे जंग लगी सरिया दिख रही है,जिसके कारण वास्तविक रूप से छत गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे से आशंकित केंद्र संचालिका आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कहना है कि इसकी सूचना मैंने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान को भी कई बार दे चुकी हूँ। लेकिन सम्बन्धित लोगों ने अभी तक न तो इसका निरीक्षण किया,न ही किसी प्रकार का आश्वासन दिया।
इसी ग्राम सभा के लगभग 35 छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चे प्रतिदिन इसी जर्जर छत के नीचे मजबूरी वश शिक्षा ग्रहण करते है। ऐसे में किसी दिन अचानक यदि यह जर्जर हो चुकी छत गिर गई तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
आपको बता दें कि संचालित हो रहे आगनबाडी केंद्र के चारो तरफ घुटनों तक गन्दा पानी भरा रहता है।जिसकी वजह से बच्चों के गिरने और बीमार होने का भी खतरा मंडरा रहा है। यहाँ की स्थिति अत्यंत दयनीय है।स्थानीय ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर रोष देखने को मिला,ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां पर कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होगी।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता अमर सिंह निषाद व मोहम्मद कमर की रिपोर्ट

Leave a Comment