उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार की कहर मारकुंडी पुरानी घाटी में लहसुन लोड ट्रक अनियंत्रित हो कर पलटी

गुरमा सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र मारकुंडी पुरानी घाटी लहसुन लदी ट्रक घाटी तेज रफ्तार से उतरे समय मारकुंडी घाटी के दुसरे मोड़ पर अनियंत्रित हो कर पलट गई मौके पर पहुचीं गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी अपने दलबल के साथ हल्की फुलकी चोटो के साथ चालक को ट्रक केविन से सुरक्षित निकल कर प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।

प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार 11 बजे के लगभग लहसुन लोड ट्रक कोटा राजस्थान से चल कर खड़कपुर बंगाल जा रही थीं। मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय अनियंत्रित हो कर पलट गई जिसमें सवार चालक विनोद कुमार 30 वर्ष पुत्र महाबीर प्रसाद निवासी कोटा राजस्थान हल्की फुलकी चोटो के साथ सुरक्षित बच गया। उक्त मोके पर चोकी प्रभारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

Leave a Comment