मुख्य मंत्री को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही कराने की मांग।
सोनभद्र गुरमा वन परिक्षेत्र के अन्तगर्त अभिनाथ बाबा चेरों पुत्र स्वo जगदेव चेरों निवासी कन्हौरा थाना चोपन जो 20 वर्ष पूर्व ऊंची निची भूमि को समतल कर पेड़ पौधों को लगाने के साथ खेती वाड़ी कर एक झोपड़ी लगा कर अपना जिवको पार्जन करते चला आ रहा था। लेकिन इन दिनों स्थानीय वन विभाग के एक चौकीदार की मिली भगत से कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा गरीब आदिवासी की भूमि से बेदखली करने का प्रयास कर दबंगों को कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा।
प्रार्थी को गाली गलौज देने के साथ तरह तरह की धमकियां भी दी जा रहीं हैं। जिससे गरीब परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। जो वन विभाग से उक्त भूमि गाटा संख्या नम्बर का मुकदमा भी लड़ रहा है।
उक्त सभी प्रकरण को देखते आदिवासी परिवार ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों समेत मुख्य मंत्री प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही कराने की मांग किया गया हैं।