आज प्रयागराज के कैलाशपुरी मोहल्ले में व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के खिलाफ रैली निकाली तथा स्थानीय सभी दुकानें बंद रही। लोगों का कहना है कि प्रशासन के पास जब वैकल्पिक व्यवस्था है चौड़ीकरण के लिए तो फिर आम लोगों का मकान क्यों तोड़ने का आदेश दिया जा रहा है। कैलाशपुरी इलाके में बहुत ज्यादा वाहनों का आवा गमन भी नहीं होता है और सड़के भी पर्याप्त इतनी चौड़ी हैं कि कोई भी आसानी से आ जा सके, फिर भी वहां के स्थानीय निवासियों को बोल दिया गया है कि उनके दुकान और मकान को चौड़ीकरण के लिए तोड़ा जाएगा इसी बात का आक्रोश स्थानीय निवासियों में है, स्थानीय निवासियों का कहना है कि वो इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे, और अगर एक दिन के विरोध से सरकार और सरकारी कर्मचारी नहीं माने तो अपने हक के लिए वो धरने पर भी बैठेंगे, लोगों ने रैली निकालकर कर विरोध जताया तथा उन्होंने प्रशाशन की मनमानी के विरोध में सभी व्यापारियों ने वहां की दुकानें बंद करके एकजुटता दिखाई है।
