झूंसी में अंतर्विरोध के बीच पीडीए ने 11 दुकान किया ध्वस्त

कार्यवाही के दौरान समान भी समेट नही पाए दुकानदार

अंदावा बाई पास के पास स्थित मार्केट में गुरुवार को पीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण कर बिना मानचित्र के निर्मित 11 दुकानों को गिरा दिया। पीडीए द्वारा अचानक हुई कार्यवाही से दुकानदार अपना समान भी समेट नही पाए। पीडीए के जेई ने बताया कि सभी को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है। थानाध्यक्ष झूंसी उपेंद्र प्रताप सिंह भी भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहें।

बताते चलें कि राम किशुन, राज बहादुर ने अंदावा चौराहे से चंद कदम पहले सर्विस रोड के किनारे मार्केट बनाकर दुकान किराया पर उठाया है। गुरुवार को ध्वस्तीकरण के लिए पीडीए का बुल्डोजर जैसे ही भारी फोर्स के साथ ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपना समान भी नही समेटा था। पीडीए के कर्मचारियों ने तत्काल समान हटाने का निर्देश दिया तो दुकानदार तत्काल अपना समान समेटने लगे। समान समेटते ही बुल्डोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दिया गया। बुल्डोजर लगाकर कुछ ही देर में दुकानों को धरासाई कर दिया गया। पीडीए के जेई बीएन सिंह ने बताया कि उक्त भूखंड पर बिना मानचित्र के दुकान का निर्माण कराया गया था जिसका ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था। सड़क किनारे मौजूद अन्य दुकानों का भी जल्द ध्वतीकरण किया जायेगा।

इलाहबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने पीडीए के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की ये अधिवक्ताओं का उत्पीड़न है। पीडीए के अधिकारी अधिवक्ताओं को निजी रंजिश के तहत निशाना बना रहे है।

Leave a Comment