आम भाषा में बात की जाए तो एलर्जी शरीर का ऐसा रिएक्शन है, जो किसी भी चीज के प्रति हो सकता है, यह हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। एलर्जी त्वचा का एक प्रकार का रिएक्शन होता है जो मुख्यता किसी विशेष कपड़े भोजन जैसे पदार्थों के खिलाफ होता है।
एलर्जी के प्रकार
इसमें कुछ एलर्जी आम है जैसे दवाओं से होने वाली एलर्जी,खाद्य पदार्थों से एलर्जी, किसी भी पदार्थ को छूने या उसके संपर्क में आने से एलर्जी, मौसमी एलर्जी जिसमें आंख में पानी, खुजली, छींक आना आदि है। जानवरों से भी एलर्जी हो जाती है उनकी लार ,मूत्र से एलर्जी हो जाती है। इसके अतिरिक्त फफूंदी से भी एलर्जी की समस्या हो सकती है।
एलर्जी के लक्षण
व्यक्ति को जिस भी चीज से एलर्जी है उसके संपर्क में आने के कुछ मिनट में ही उसे एलर्जी के लक्षण महसूस होने लगते हैं कई बार इन लक्षणों के आने में कुछ घंटे भी लग जाते हैं एलर्जी की समस्या आने पर आपकी रोजमर्रा के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है सामान्यत एलर्जी हल्की ही होती है। मौसमी एलर्जी में निम्न लक्षण शामिल है जैसी छींक आना, नाक बहना, आंखों से पानी आना,साइनस ,गले या कान के क्षेत्र में खुजली पेट में दर्द उल्टी दस्त और रूखी त्वचा।
एलर्जी से बचाव
देखा गया है कि धूल के कारण से एलर्जी सबसे अधिक होती है। इसके लिए आप घर में कुछ उपाय कर सकते हैं ,जैसे घर में कालिन बिछाए, पर्दे तकिए आदि को गर्म पानी में धोए, और धूल को हवा में उड़ने से बचाए।