उम्र में बच्चा पर, क्रूरता में राक्षस जैसा,60 बार चाकू मार कर नाचने वाले कातिल का खौफ

राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में 17 साल के एक लड़के की हत्या और महज 16 साल के कातिल की क्रूरता ने सबको खौफजदा कर दिया है। लड़के की खौफनाक करतूतसे लोग डर गए और उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सके। मंगलवार रात यहां पर शराब के नशे में चूर एक नाबालिग लड़के ने 350 रुपए लूटने के लिए उम्र में अपने से बड़े लड़के का कत्ल कर डाला। उसने 60 से अधिक बार चाकू से गोदा और बीच-बीच में लाश के पास खड़े होकर नाचता रहा। कई लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देखा लेकिन उसको रोकने की हिम्मत नहीं दिखा सके, किसी ने कोशिश भी की तो उसने चाकू लेकर दौड़ा लिया। बुधवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें वह क्रूरता की हदें पार करता हुआ दिख रहा है। हाथ में खून से सना चाकू लेकर वह लाश को खींचकर गली में लाता दिख रहा है। मर जाने के बाद भी कभी वह गला रेत्तता है तो अभी नाश्ता उछलता है, चिल्लाते हुए अपनी करतूत का बखान करता है उसके इस रूप ने आसपास के सभी लोगों को खौफजदा कर दिया था। नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है।
गली नंबर 18 जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया, वहां के निवासियों का कहना है कि वह इस घटना से बेहद डरे हुए हैं। इतनी कम उम्र के लड़के को ऐसी है हैवानियत करते हुए देखकर लोग इस कदर डर गए कि अधिकतर लोग उसके खिलाफ कुछ भी बोलना नहीं चाहते। कुछ लोगों ने अपनी पहचान को गुप्त रखने की अपील करते हुए घटना की जानकारी दी। 25 साल के एक निवासी ने कहा, “उसके हाथ खून से सने हुए थे वह सिगरेट पी रहा था और चाकू लहरा रहा था। वह यहां वहां घूम कर नाच रहा था और बीच-बीच में चिल्लाता था_मैंने मार डाला ।उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। एक अन्य निवासी शबनम बेगम (४५)ने कहा की हत्या सबके सामने गली में हुई लेकिन सभी इतने डरे हुए थे कि कोई कुछ नहीं कर पाया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने अपने घर से उसे लड़के को हत्या करते हुए देखा लेकिन उसकी धमकी की वजह से कोई बीच बचाव करने नहीं आ पाया। एक व्यक्ति बीच में बचाने के लिए जब आया तो उसे हत्यारे लड़के ने चाकू लेकर दौड़ा लिया बड़ी मुश्किल से वह जान बचाकर भागने में सफल हुए और अपने घर पहुंचे।एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पहचान को गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि हम अपने घर का दरवाजा बंद रखते हैं क्योंकि गली में लड़के और नौजवान लोग अक्सर शराब पीते हैं, और लोगों को धमकाते हैं। यदि हम उन्हें गेट के बाहर पीने से मना करते हैं तो वो रात को दरवाजा पीट कर हमें परेशान करते हैं। अपना नाम गोपनीय रखने की अपील करते हुए एक महिला ने बताया कि उसकी 10 साल की बेटी डरते हुए हर रोज गली से स्कूल जाती है, उसने कहा अपराध की वजह से कई लोगों ने यह जगह छोड़ दी है। मैं भी किसी दूसरे इलाके में फ्लैट देख रही हूं। डीसीपी जॉय टर्की ने कहा कि यह बहुत घनी आबादी वाला इलाका है, इसलिए अपराध संभावित क्षेत्र भी है, हम यहां कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिक कंट्रोलिंग करते हैं। इस केस में कंट्रोल रूम को फोन नहीं किया गया था क्योंकि, अपराध के तुरंत बाद पास में ही पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मी पहुंच गए थे और आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया था। जाफराबाद में रहने वाली पीड़ित की मां चाहती है की नाबालिक आरोपी पर वयस्क के रूप में कैसे चलाया जाए बेटे की हत्या की खबर मिलने के बाद से रो रो कर अपना बुरा हाल कर चुकी महिला ने कहा इस कठोर सजा मिलनी चाहिए,नाबालिक होने की वजह से उसे कुछ ही महीना में छोड़ना दिया जाए नहीं तो वह फिर किसी को मारेगा उस पर वयस्क की तरह केस होना चाहिए। कातिल लड़के की मां भी बेटे के लिए कठोर सजा चाहती है। जनता मजदूर कॉलोनी में रहने वाली कातिल की मां ने कहा कि उसे सुधार गृह से जल्दी नहीं छोड़ना चाहिए। मैंने पुलिस से भी यही मांग की, है 35 साल की महिला ने बताया कि उसके बेटे ने नवी क्लास तक पढ़ने के बाद स्कूल छोड़ दिया था। वह बहुत शराब पीता था और घर से जबरन कैसे ले जाता था। मृतक लड़के के परिजनो और स्थानीय लोगों का कहना है कि कि वह पहले भी एक दो कत्ल कर चुका है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Leave a Comment