इंडिया वर्सेस आस्ट्रेलिया थर्ड टी20

अंतिम गेंद पर जीता ऑस्ट्रेलिया, नहीं काम आया ऋतुराज का शतक

20 ओवर में 3 विकेट गवांकर, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवर में 78 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने 80 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैक्सवेल की शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने गुवाहाटी में खेले गए ग्लेन मैक्सवेल की पारी को अविश्वसनीय बताया। अपने 100वें टी20 मैच में उन्होंने यादगार शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में वापसी करवाई। मैक्सवेल ने 48 गेंद पर नाबाद 104 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और आठ छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि मैक्सवेल ने एक शानदार पारी खेली और टीम इंडिया का कोई गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका।

भारत के खिलाफ गुवाहाटी में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल भारतीय बॉलरों की जबर्दस्त धुलाई करते हुए मेजबानों के खिलाफ लगभग हारा हुआ मुकाबला छीनकर अपनी टीम को सीरीज में वापस लाते हुए स्कोर २_१ कर दिया।

जीत के लिए 226 रनों का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर एक समय 14वें ओवर में पांच विकेट पर 134 रन था. और यहां से उसे जीतने के लिए 39 गेंदों पर 92 रन बनाने थे. मतलब करीब-करीब 13 रन प्रति ओवर. और जब लग रहा था कि भारत जीत की ओर बढ़ रहा है, तो ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर भारत से मैच छीन लिया।

मैक्सेवल का तूफान

जैसे-जैसे स्ल़ॉग ओवरों की ओर मैच बढ़ता गया, मैक्सवेल का तूफान बढ़ता ही गया. और जब आखिरी गेंद पर कंगारुओं को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी, तो मैक्सी ने चौका जड़कर मैच अपने पाले में कर लिया. मैक्सवेल ने बिना आउट हुए 48 गेंदों पर 8 चौकों और इतने ही छक्कों से 104 रन की ऐसी पारी खेली, जो फैंस को हमेशा याद रहेगी

प्रसिद्ध नहीं भूल पाएंगे इस गम को

मैक्सवेल ने तब प्रसिद्ध कृष्णा के फेंके आखिरी ओवर में तब 23 रन बनाकर मैच छीन लिया, जब कंगारू टीम को सिर्फ 21 ही रन बनाने थे. और इस पिटाई ने प्रसिद्ध कृष्णा के चेहरे का रंग उतार दिया, लेकिन मानो यही काफी नहीं था. प्रसिद्ध ने कोटे के चार ओवरों में 68 दिए और कोई विकेट नहीं ले सके. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे महंगा स्पेल बन गया।

Leave a Comment