मेरठ में हुई दिल दहला देने वाली घटना

ग्यारह साल की बालिका पर खूंखार पिटबुल का हमला

मेरठ की इस दर्दनाक घटना में बालिका के दोनों पैरों में कई जगह पिटबुल ने नोचा। दोनों पैरो पर कई घाव के निशान दिखे। बच्ची को लहूलुहान हालत में डाक्टर के पास ले गए स्वजन। आक्रोशित स्वजन ने सदर थाने में पिटबुल कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। सख्त कार्रवाई के साथ पिटबुल कुत्ते को हटवाने की मांग की है। बालिका के पिता ने बताया कि सदर थाने से पुलिस आई थी। लेकिन पिटबुल कुत्ते के मालिक नहीं मिले।

स्वजन की तहरीर पर पहुंची पुलिस घर में नहीं मिला पिटबुल कुत्ते का मालिक

मेरठ में छावनी के रजबन मोहल्ले में बुधवार को 11 साल की बालिका को पिटकुल कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला। बालिका के दोनों पैरों पर कई जगह काटने के निशान हैं। लहूलुहान हालत में स्वजन ने निजी क्लीनिक पर उपचार कराया।

बालिका को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के साथ घावों पर पट्टी की गई है। स्वजन ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ सदर थाने में तहरीर दी। पुलिस पिटबुल कुत्ते के मालिक के घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला।

घर के बाहर खेल रही थी बालिका

रजबन बड़ा बाजार निवासी व ट्रांसपोर्टर दिशांत आहूजा की बेटी यशिका आहुजा अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले शिवांशु यादव पुत्र कमल सिंह यादव के घर से अचानक पिटबुल कुत्ता बाहर आया और उसने बालिका पर हमला कर दिया। स्वजन के अनुसार बालिका जोर-जोर से चिल्लाई। जब तक उसे बचाने को पहुंचे पिटबुल कुत्ते ने उसे कई जगह काटकर लहुलूहान कर दिया।

कुत्ते ने दोनों पैरों में आठ जगहकाटा

बालिका के पिता ने बताया कि दोनों पैरों में सात-आठ जगह काटा है। घाव हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पांच साल की एक और बच्ची को इसी कुत्ते ने काट लिया था। आए दिन यहां से निकलने वाले लोगों पर हमला करता है।

पिटबुल के हमले से घायल बालिका के स्वजन ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। कैंट बोर्ड से कुत्ता पालने संबंधित नियमावली की जानकारी ली जाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment