नगर निगम प्रवर्तन दल और अतिक्रमण टीम के जाते ही पुनः सभी दुकानें यथावत संचालित

धड़ल्ले से पॉलिथीन उपयोग जारी

प्रयागराज नगर निगम प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण टीम के संयुक्त अभियान के तहत प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल आर.बी. सिंह के नेतृत्व में पत्थर गिरजा के चारों तरफ लोहिया मार्ग जॉर्ज टाउन तक और जोन -8 टीम के साथ मिलकर झूंसी पुलिस चौकी ये यादव चौराहा, अनवर मार्केट तक रोड के दोनों तरफ की पटरी को अतिक्रमण मुक्त कराकर समन शुल्क भी वसूला गया। हालांकि अतिक्रमण टीम के जाते ही पुनः सभी दुकानें यथावत संचालित होने लगा। पॉलिथीन का उपयोग भी धड़ल्ले से किया जाने लगा।

प्रवर्तन टीम ने जोन – 8 की अतिक्रमण टीम के साथ अनवर

मार्केट में पॉलीथिन अभियान चलाकर 87 किग्रा पॉलीथिन जप्त किया और दुबारा प्रयोग न करने के लिए जागरूक भी किया किंतु नगर निगम प्रवर्तन दल और अतिक्रमण टीम के जाते ही पुनः सभी दुकान यथावत संचालित कर धड़ल्ले से पॉलिथीन उपयोग शुरू कर दिया गया। इसी प्रकार प्रवर्तन दल टीम अतिक्रमण टीम के साथ पत्थर गिरिजाघर के चारो तरफ नैनी खरकौनी से लेप्रोसी चौराहा नैनी सब्जी मंडी शौचालय के पास रोड के दोनो साइड की पटरी को अतिक्रमण मुक्त किया और नैनी काटन मील श्रमिक बस्ती शिकायतकर्ता के शिकायत पर खरकौनी में शिकायत पत्र का निस्तारण कर 17 हजार शमन शुल्क भी वसूला गया। प्रवर्तन दल टीम व लाइसेंस विभाग के साथ महेवा, डांडी, मामा भांजा तालाब, धनुवा, सरगम चौराहा रामपुर तक अतिक्रमण अभियान चलाकर पोस्टर बैनर हटवाया गया।

Leave a Comment