प्रयागराज में बसेगा तंबुओं का शहर,14 जनवरी से प्रारंभ होगा माघ मेला

माघ मेला का कार्य प्रारंभ, ओल्ड जीटी रोड पांटून पुलिया का निर्माण शुरू

प्रयागराज माघ मेला 2023-24 का कार्य प्रारंभ हो चुका है। गुरुवार को ओल्ड जीटी रोड पर पांटून पुलिया का निर्माण भी शुरू कर दिया गया जिसे दो दिन में संपन्न करा दिया जायेगा। त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग सहित क्षेत्र में कई अन्य पुलिया का भी निर्माण भी किया जाएगा। मेला के दौरान पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के सुगम व्यवस्था के लिए संगम के रेत पर सड़क, पानी, बिजली, शौचालय के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की व्यवस्था के लिए दो माह पूर्व ही मेला प्रशासन लोक निर्माण विभाग के सहायता से कार्य प्रारंभ कर दिया है।


प्रयागराज में माघ मेला का कार्य दीपावली से प्रारंभ कर दिया जाता है। 14 जनवरी से मकर संक्रांति के प्रथम स्नान के साथ मेला का शुभारंभ हो जाता है। महा शिवरात्रि के अंतिम स्नान से माघ मेला का समापन हो जाता है। प्रयागराज में माघ मेला के दौरान प्रतिवर्ष तंबुओं का एक नया शहर बसाया जाता है जहां देश विदेश से करोड़ों पर्यटक, तीर्थ यात्री संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते है।

कल्पवास करने वाले कल्पवासी एक माह मेला में कल्पवास कर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते है। माघ मेला के दौरान पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के सुगम व्यवस्था के लिए संगम के रेत पर सड़क, पानी, बिजली, शौचालय के मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की व्यवस्था के लिए दो माह पूर्व ही मेला प्रशासन लोक निर्माण विभाग के सहायता से कार्य प्रारंभ कर देता है।

मेला प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र में अस्थाई थाना, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, बैंकिंग व्यवस्था के साथ मूलभूत जरूरतों की अन्य सभी व्यवस्थाओं को प्रतिवर्ष बनाया जाता है। माघ मेला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भोला निषाद, विनोद निषाद, फूलचंद्र निषाद ने बताया कि 2 दिन में पुलिया का निर्माण संपन्न हो कराकर आवागमन बहाला करा दिया जाएगा। काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग सहित अन्य स्थानों पर भी पुलिया का निर्माण कार्य जायेगा।

Leave a Comment