डॉक्टरों ने बेच दिया नवजात, प्रसूता से कह दिया- मौत हो गई

पुलिस ने सभासद के घर से बच्चे को किया बरामद : महीने भर के बाद खुला राज

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमे एक नर्सिंग होम में जन्मे बच्चे को मृत बताकर उसको किसी अन्य को बेचने की घटना सामने आई है।इस घटना को जानकर सभी स्तब्ध हैं।

डॉक्टर एवं अस्पताल की मिलीभगत से नवजात को बेचा

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा के एक नर्सिंग होम में जन्मे नवजात शिशु को,परिजनों को यह कहकर कि वह मृत पैदा हुआ है बच्चे को बेच देने की हैरत अंग्रेज घटना सामने आई है।
इस मामले में पुलिस ने तहकीकात करके बच्चे को बरामद कर लिया और हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने हीं बताया कि गोरा चौराहे के ओझवा गांव के जयराम की गर्भवती पत्नी पुष्पा देवी पिछले माह २९अक्टूबर को प्रसव पीड़ा होने पर पचपेड़वा के मिशन अस्पताल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र पर प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। पुष्पा ने ऑपरेशन के द्वारा एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था।

मां का रो रोकर बुरा हाल, बच्चे के लिए गिड़गिड़ाती रही

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्पा का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर हिजपुर रहमान ने अस्पताल के एक अन्य डॉक्टर अकरम जमाल के साथ मिलकर नवजात बच्चे का एक सभासद के हाथों सौदा कर दिया।

सूत्रों से पता चला है कि बढ़नी नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 के सभासद निसार के हाथों दोनो डॉक्टरों ने मिलकर पुष्पा के नवजात शिशु को बेच दिया। पुष्पा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जब उसे होश आया और उसने अपने बच्चों के बारे में पूछा तो वहां पर उसे बताया गया कि उसका बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। पुष्पा को डॉक्टरों की इस बात पर तनिक भी यकीन नहीं हुआ। उसे पक्का यकीन था कि उसका बच्चा जीवित है और वह लगातार डॉक्टर से गुहार लगाती रही कि उसका बच्चा उसे दे दिया जाए और रो रो कर सारे अस्पताल का चक्कर लगाती रही और लगातार बच्चों को वापस दिए जाने की मांग करती रही।

गिरफ्तारी के डर से भागा सभासद

पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि शक के आधार पर 26 नवंबर को पुष्पा देवी ने पचपेड़वा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल के डॉक्टर अकरम जमाल और उसके सहयोगी डॉक्टर हिजबुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर सभासद निसार के घर से नवजात शिशु को बरामद कर लिया गया। बच्चों को पुष्पा देवी को सुपुर्द कर दिया गया, अपने बच्चों को जीवित और स्वस्थ देखकर पुष्पा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। घटना के बाद सभासद नेपाल भाग गया पुलिस द्वारा उसके गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

Leave a Comment