किशोरियों को सशक्ति एवं निडरता का पढ़ाया गया पाठ

यूनिसेफ के सौजन्य से दर्जनों बच्चियों को सरायइनायत थाना व पोस्ट आफिस का कराया गया विजिट

यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल (बाल संरक्षण) परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा दर्जनों किशोरियों को सरायइनायत थाने का भ्रमण कराया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चियों के मन से पुलिस का डर दूर करते हुए उन्हें मित्रवत सशक्त एवं निडर बनने की शिक्षा दी गई।

बहादुरपुर ब्लॉक के नीबी कलां, छिबैयां, रामनगर, दरियापुर उर्फ गुलालपुर तथा कांदी ग्राम पंचायत की करीब तीन दर्जन बच्चियां थाने पर पहुंची थी। किशोरियों को उपनिरीक्षक अनीस भरद्वाज ने पुलिस एवं थाने की दिनचर्या के बारे में बताया। यह भी बताया कि बच्चियां कैसे छेड़छाड़, बाल हिंसा, लैंगिक हिंसा, यौन हिंसा, बाल अपराध, घरेलू हिंसा आदि से निडरतापूर्वक सामना करते हुए अपराधिओं को पास्को एक्ट, जेजे एक्ट व महिला उत्पीडन एक्ट आदि की धाराओं में सजा दिला सकती है।

दारोगा अनीस भरद्वाज ने बच्चियों को मोबाइल का सही उपयोग करने, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने तथा साइबर क्राइम के बारे में भी जागरूक किया। महिला डेस्क की कांस्टेबल पूजा शर्मा ने महिला हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एम्बुलेंस 108, फायर हेल्पलाइन 101 आदि की जानकारी दी। उन्हें यह भी बताया कि शिकायतकर्ता का नाम व पहचान गुप्त रखकर शिकायत का समाधान किया जाता है।

जिला समन्वयक रवि कुमार ने पोस्ट आफिस की कार्यप्रणालियों से भी बच्चों को अवगत कराया। रवि कुमार ने बताया बच्चों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, बाल तस्करी, घरेलू हिंसा, बाल हिंसा, लैंगिक हिंसा, यौन हिंसा व बाल अपराध की जानकारी दी गई है।

Leave a Comment