टाइगर श्रॉफ की न्यू मूवी Rambo को ले कर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने दी जानकारी

टाइगर श्रॉफ की न्यू मूवी जिसमें वे लीड रोल करते हुए फिल्म ‘रैम्बो‘ नजर आएंगे। इस फिल्म की अनाउंसमेंट 7 साल पहले हुई थी यानी 2017 में हुई थी। लेकिन अभी तक इस मूवी पर कार्य की शुरुवात नहीं हो पाई है। ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अब इस मूवी का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए एक अच्छी जानकारी दी है।

टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्में ‘हीरोपंती 2′ और ‘गणपत‘ फ्लॉप रहीं। लेकिन अब वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ में दमदार वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। भले ही टाइगर श्रॉफ का करियर ‘वॉर’ मूवी की कामयाबी के बाद थोड़े कमजोर दौर से गुजरा है।लेकिन इस बात में किसी को भी कोई डाउट नहीं है कि वो इस टाइम में इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्शन स्टार हैं।

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने टाइगर श्रॉफ के साथ एक बहुत दमदार प्रोजेक्ट अनाउंस किया था। सिद्धार्थ ने हॉलीवुड की क्लासिक, सिल्वेस्टर स्टेलोन स्टारर ‘रैम्बो’ को इंडिया में रीमेक करने का प्लान किया था। फर्स्टटाइम इस मूवी की चर्चा 2017 में हुई थी और इस मूवी के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की गई थी। हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर ने सोशल मीडिया पर खुद फिल्म की टीम को इस रीमेक के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं। लेकिन सिद्धार्थ ‘वॉर’ और ‘पठान’ मूवी क्रिएट करने में बिजी हुए तो उन्होंने ‘रैम्बो’ के डायरेक्शन का ज़िम्मेदारी रोहित धवन को सौंप दी।

अभी तक इस फिल्म से जुड़ी कोई भी सॉलिड अपडेट सामने नहीं आया था लेकिन अब ऋतिक रोशन के साथ एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ की सक्सेस के बाद सिद्धार्थ आनंद ने टाइगर श्रॉफ की ‘रैम्बो’ पर एक बड़ा अपडेट दिया है।

सिद्धार्थ की बात से ये साफ ज़ाहिर है कि टाइगर की मूवी ‘रैम्बो’ को लेकर जल्द ही कुछ बड़ी अनाउंसमेंट सामने आने वाली हैं। पिछले साल ही ये जानकारी सामने आई थी कि मार्च 2024 से टाइगर ‘रैम्बो’ के लिए शूट करने वाले हैं।

Leave a Comment