आज दिनांक 3 फरवरी 2024 को दोपहर कचहरी में कोर्ट नंबर 9 में पेशी के लिए आए मुजरिम ने कांच के टुकड़े से खुद को जख्मी किया।जैसा कि हर मुजरिम को पेशी के लिए लाया जाता है। वैसे ही आज एक मुजरिम को साधारण पेशी के लिए लाया गया था पर मुजरिम बहुत शातिर निकला उसने कोर्ट में खिड़की के पास कहीं कांच का टुकड़ा पड़ा पाया और तुरंत ही कांच के टुकड़े से खुद को जख्मी कर लिया जिससे पुलिस मजबूर होकर उसको अस्पताल में भर्ती कर दे। आसपास के अधिवक्ता गण यह नजारा देखकर हैरान रह गए आनन फानन में पुलिस भी घबराहट में तुरंत उसको स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में लेकर गई जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
