शासन का आदेश हुआ हवा हवाई पॉलिथीन बिकना धड़ल्ले से जारी आंख मूंदे हुए अधिकारी l

आजमगढ़! पॉलिथीन जिसको पशु खा रहे पॉलिथीन के कचरे से शहर की नालियां चोक हो रही हैं जिससे नगर वासियों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है प्रतिबंध के बाद भी पालीथीन के चलन पर प्रशासनिक अधिकारी अंकुश नहीं लगा सके कूडे के ढेर से ले कर नालियां प्लास्टिक के कचरे से पटी हुई हैं सड़े गले खाद्य पदार्थों के साथ प्लास्टिक जानवर खा रहे हैं खाने के कारण प्लास्टिक उन बेजुबान के पेट मे जा रही है जिससे उनकी मौत भी हो रही है सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर शासन ने प्रतिबंध कई साल पहले ही लगा दिया परंतु प्रतिबंध के बावज़ूद शहर से ग्रामीण तक सभी क्षेत्रों मे धड़ल्ले से इसका चलन जारी है छोटे दुकानदार से लेकर बड़े दुकानदार तक कपड़े के बैग या फिर कागज के बैग की जगह प्लास्टिक की थैली दे रहे हैं ग्राहक भी इसका विरोध नहीं करते तथा इस्तेमाल के बाद इसको कूड़े में या नालियों में फेंक दे रहे हैं जिसकी वजह से नालियां जाम हो रही हैं

जिसकी वजह से शहर की लगभग 50% नालियां जाम हो रही हैं प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद इसको लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है नगर पालिका और नगर पंचायत के EO से लेकर एसडीएम को छापेमारी कर प्लास्टिक के प्रयोग पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं इसके बाद भी अधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं।

 

 

 

जब उच्च स्तर से अभियान चलता है तो छोटे-मोटे दुकानदारों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर लिया जाता है। सवाल यह है कि यह पॉलिथीन आती कहां से है ?क्या?उन लोगों को नहीं पकड़ा जा सकता जो बड़े व्यापारी हैं पॉलिथीन के? जो इन छोटे दुकानदारों को पॉलिथीन उपलब्ध कराते हैं क्या उनकी पकड़ नहीं हो सकती है?

Leave a Comment