बांदा -प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ने जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में लागू की जा रही ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के विरोध में संबंधित मांगे पूरी होने तक ऑनलाइन उपस्थित लागू न करने का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बांदा को सौंपा ।
आनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे ज्ञापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि महानिदेशक द्वारा आनलाइन उपस्थिति एवं पंजिकाओं का डिजिटिलाइजेशन करने का अव्यवहारिक और तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया है। यह सम्भव नहीं है जब तक शिक्षकों की लंबित मांगे पूर्ण नहीं हों जाती। पंकज सिंह ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और सदैव राष्ट्रहित में कार्य करता रहा है लेकिन उसे अन्य विभागों की तरह हाफ डे लीव, 30 ई एल, अवकाश के दिनों में कार्य करने पर प्रतिकर अवकाश, प्राकृतिक आपदा/ स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता तथा जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति में शिथिलता प्रदान करने का विकल्प , पंजीकाओ का डिजिटाइजेशन सर्वर की उपलब्धता के अधीन है सर्वर पर अधिक लोड होने से या सर्वर क्रैश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी होने, डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभावपूर्ण सुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षक की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा शिक्षण कार्य में भी प्रभावित होगा अतः बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था अन्य विभागों की भांति ही लागू की जाए आदि मांगे पूरे होने तक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ऑनलाइन उपस्थिति का पूर्णतः बहिष्कार करता है।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा जनपद इकाई एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी सहित पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ, आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद, प्राथमिक शिक्षक संघ (सुशील कुमार पांडे गुट )आदि संघों के पदाधिकारियो सहित सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।
जनपद बांदा के उक्त समस्त संघों ने इस ऑनलाइन हाजिरी के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को समर्थन दिया। शैक्षिक महासंघ सभी संगठनों का आभार व्यक्त करता है।