प्रयागराज। घनी आबादी के बीच चल रहे कारखाने की भट्ठी से होने वाले प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे हैं। प्रदूषण से बीमार होने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है। मुहल्ले वालों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। शिकायत के बाद जांच में पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम कारखाने में मचा हड़कंप। कारखाना संचालक ने मोहल्ले वालों को धमकाते हुए थाने में की शिकायत तो मोहल्ले के लोगों ने भी अपनी शिकायत को लेकर दर्जनों की संख्या में रविवार को सुबह फाफामऊ थाने पर पहुंच कर विरोध किया।
मामला फाफामऊ थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध का पूरा कालोनी का है। लोगों का आरोप है कि यहां स्थित कारखाने में भट्ठी बिना अनुमति से अवैध रूप से चलाई जा रही है। भट्ठी से निकलने वाले धुएं से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बच्चों पर धुएं का सबसे बुरा असर पड़ रहा है। कई बच्चे अस्थमा के मरीज हो गए हैं। उनका उपचार भी चल रहा है। मुहल्ले वालों का कहना है कि उन्होंने कारखाना स्वामी से कारखाना बंद करने को कहा था लेकिन फिर भी कारखाना बंद नहीं किया गया। और वह एक के बाद एक कारखाने को बढ़ावा दे रहे हैं। लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में भी कारखाना बंद करवाए जाने की मांग की थी लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। दिन – रात इसे संचालित किया जाता है। अब लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायती पत्र भेजकर कारखाना बंद करवाए जाने की मांग की है, जिसमें लोगों ने अधिकारियों पर भी कारखाना स्वामी से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है।