प्रयागराज। शहर में साइबर अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह से मीडिया जगत से जुड़े कई ग्रुप्स को निशाना बनाकर बड़ा साइबर अटैक किया है। जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व पत्रकारों से जुड़े ग्रुप्स को हैक कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नाम से फर्जी लिंक साझा किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी लगातार ग्रुप्स को हैक कर रहे हैं और लिंक पर क्लिक करने वालों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह लिंक देखने में PDF जैसा लगता है, जबकि वास्तव में यह फर्जी है और डेटा चोरी का जरिया हो सकता है। इस घटना से पत्रकारों और आम नागरिकों में दहशत फैल गई है। सभी से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और तुरंत संबंधित ग्रुप एडमिन को सूचित करें।
साइबर सेल से अपील
स्थानीय पत्रकारों और नागरिकों ने प्रयागराज साइबर सेल से तत्काल संज्ञान लेने, हैकिंग की जांच कराने और साइबर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।