उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर सख्त रुख अपना लिया है। राज्य के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लगातार बिना सूचना गैरहाजिर रहने वाले सात डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, झांसी जिला चिकित्सालय में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्र, अमेठी के बाजार शुक्ल न्यू सीएचसी के डॉ. विकास कुमार मिश्र, अमेठी के जगदीशपुर न्यू सीएचसी के डॉ. विकलेश कुमार शर्मा, बरेली सीएमओ के अधीन कार्यरत डॉ. दीपेश गुप्ता, सीतापुर मिश्रिख सीएचसी में गायनी विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत आनंद और हाथरस जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. मोहम्मद राफे लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और सभी डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।
– प्रियांशु अमन