प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ डॉ. राहुल सिंह का हार्टअटैक से निधन

प्रयागराज शहर के अलोपीबाग निवासी डिप्टी सीएमओ डॉ. राहुल सिंह का शुक्रवार सुबह करीब छह बजे हृदयाघात से निधन हो गया। उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। निधन के समय वह प्रयागराज स्थित अपने घर पर मौजूद थे। डॉ. राहुल सिंह वर्तमान में कौशाम्बी में तैनात थे और इससे पहले प्रयागराज में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी रह चुके थे। उनके निधन से परिवार और चिकित्सा जगत में गहरा शोक व्याप्त है। वह अपने पीछे पत्नी डॉ. चितवन सिंह और पुत्र शिवांश को छोड़ गए हैं। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे दारागंज घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़ी संख्या में चिकित्सक और अन्य लोग मौजूद रहे। मुखाग्नि उनके बड़े भाई व शहर के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आनंद सिंह ने दी। डॉ. राहुल सिंह प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एसएम सिंह के छोटे पुत्र थे।

-प्रियांशु अमन

Leave a Comment