नई दिल्ली में 8 साल की बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह काटा, पड़ोसी महिला पर केस दर्ज

नई दिल्ली के शाहदरा के जगतपुरी इलाके में एक 8 साल की बच्ची को पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद बच्ची को तुरंत हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आगे उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ज्योति वर्मा (39) कृष्णा नगर के न्यू गोविंदपुरा में परिवार के साथ रहती हैं। 19 अगस्त की सुबह करीब 8:45 बजे वह अपने बेटे और बेटी नेहा (8) के साथ गली से गुजर रही थीं। इस दौरान गली में रहने वाली महिला रजनी अपने डॉगी के साथ खड़ी थीं। आरोप है कि रजनी ने कुत्ते का पट्टा खोल दिया, जिसके बाद डॉगी ने बच्ची के दोनों पैरों पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को पहले घर लाया गया और फिर पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे रेबीज इंजेक्शन के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी महिला रजनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 209 (जानबूझकर या लापरवाही से किसी जानवर के जरिए मानव जीवन को खतरे में डालना) के तहत केस दर्ज किया है। इस धारा में छह महीने तक की कैद, पांच हजार रुपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

-प्रियांशु अमन

Leave a Comment