कौशाम्बी सराय अकिल की सड़कों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

“RUN FOR UNITY” से गूंजा सराय अकिल — राष्ट्रीय एकता दिवस पर कौशांबी पुलिस की ऐतिहासिक पहल

कौशांबी।
भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जनपद कौशांबी में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कौशांबी पुलिस ने “RUN FOR UNITY” का शानदार आयोजन कर सराय अकिल की सड़कों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने किया। उनके कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह, कोतवाली सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव सहित थाने की समस्त फोर्स, रिक्रूट आरक्षी एवं छात्रों ने भाग लिया।

दौड़ के दौरान पुलिसकर्मियों और बच्चों का जोश देखते ही बनता था — सड़कें “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “जय एकता, जय भारत” के नारों से गूंज उठीं। यह दृश्य न केवल प्रेरणादायक था बल्कि राष्ट्र की अखंडता और एकता का सजीव संदेश भी दे रहा था।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा —

> “सरदार पटेल ने जिस एकता की नींव रखी थी, उसे बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। युवाओं को समाज में सद्भाव, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।”

वहीं थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह ने कहा —

> “आज की यह दौड़ केवल खेल नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और सुरक्षा का प्रतीक है।”

कार्यक्रम के अंत में एकता की शपथ दिलाई गई, जिसके बाद पूरा क्षेत्र देशभक्ति और एकजुटता के नारों से गूंज उठा। कौशांबी पुलिस की यह पहल न केवल जागरूकता और प्रेरणा का प्रतीक बनी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश भी छोड़ गई।

Leave a Comment