
MCC Announces New Code of Laws: क्रिकेट के नए नियम ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) से पहले लागू हो जाएंगे. इनमें से कुछ नियम ऐसे हैं जिन्हें इंग्लैंड के द हंड्रेड लीग में लागू किए गए थे. मांकडिंग (Mankading ) आउट को लेकर भी एमसीसी ने अपने नियम में संशोधन किया है. अब गेंदबाज गेंद की चमक को बरकरार रखने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. – mcc announces new code of lows ban using sliva to using ball from 1 october 2022
Source