अभिषेक हर्षवर्धन
जगदीशपुर – जगदीशपुर नगर स्थित रेस क्लासेस के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है।कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से संस्थान के शिक्षकों सहित अभिभावकों में भी खुशी की लहर है।कोचिंग के छात्र पीयूष कार्तिकेयन ने 420 अंक प्राप्त कर टॉप स्थान प्राप्त किया।

वहीं विकास कुमार 394, मनीषा कुमारी 392, आकाश कुमार 386, जूही कुमारी 386, सोनी कुमारी 379, आमिर अंसारी 379, सुनंदा कुमारी 376 सहित सपना कुमारी ने 375 अंक प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया है।कोचिंग संस्थान के गणित शिक्षक बिजेंद्र कुमार, भौतिकी शिक्षक अफजल मंसूरी, रसायन शिक्षक सौरभ कुमार, जीव विज्ञान के शिक्षक कमलेश प्रजापति, और अंग्रेजी शिक्षक राजू कुमार ने बताया कि रेस क्लासेस अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के अभी तक अपना बेहतर प्रदर्शन किया है।कोविड महामारी व लॉक डाउन जैसे विषम परिस्थिति में भी विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो इसके लिए रेस क्लासेज द्वारा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण का कार्य आयोजित किया जाता रहा।और शत प्रतिशत सिलेबस का रिवीजन के साथ साथ समय पर बच्चों का टेस्ट भी लिया गया।जिसके परिणामस्वरूप आज कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया।