अभिषेक कुमार सिंह
पटना – सीएम नीतीश कुमार क्या राजसभा जाएंगे, या बनेंगे उपराष्ट्रपति । इन दिनों यहां सवाल बिहार की सियासत में गर्म है । दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ऑफ द रिकॉड पत्रकारों के बीच राज्यसभा की इक्षा की चर्चा की इसके बाद राजनीति गर्म हो गई है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस इच्छा को लेकर जेडीयू बोलने से परहेज कर रही है तो वही बीजेपी के नेता उनकी इच्छा पर खुशी जताने में लगे हुए हैं । जेडीयू नेता बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है इस तरह की चर्चा होती रहती है उस पर ज्यादा टीका टिप्पणी हम लोग नहीं करते हैं। वहीं बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार विजनरी नेता है वो जहाँ रहेंगे अच्छा काम करेंगे । नीतीश कुमार को उप राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालने के सवाल पर कहा कि हम तो उनके लिए एक दो बोगस वोट भी दे देंगे। सीएम नीतीश कुमार की इच्छा को लेकर सत्ता पक्ष के नेता भले ही खुश हो रहे हो जो बोलने से बच भी रहे हो लेकिन विपक्ष चुटकी लेने में लगा हुआ है । पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि जाएंगे तो अच्छा ही होगा बीजेपी वाले इन्हें साइड करना चाहते हैं। वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं कौन सा शब्द कहां बोलना है उनसे बेहतर कोई नहीं जान सकता यह शगुफा उनके ही द्वारा छोड़ा गया है। भाई बिरेंद्र ने कहा कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार कुछ भी कर सकते हैं बिहार को भी लात मार सकते हैं।