रामनवमी जुलूस को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

जितेन्द्र कुमार
बिहिया – नगर पंचायत बिहिया में आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर शनिवार को थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नप मुख्य पार्षद बीरेन्द्र सिंह, प्रभारी बीडीओ अभिलाषा पाठक, राजस्व पदाधिकारी निशा यादव, प्रभारी थानाध्यक्ष उदयभानू सिंह के अलावा कई गणमान्य लोग व समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे. बैठक में रामनवमी जुलूस की तैयारियों पर चर्चा करते हुए विधि व्यवस्था पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान रामनवमी जुलूस के मार्ग पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जुलूस में शामिल सदस्य कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो.

Leave a Comment