जितेन्द्र कुमार
बिहिया – दानापुर रेलमंडल के बनाही रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत रेलकर्मी बबन राम को कर्मियों ने माला पहनाकर व उपहार देकर भावभीनी विदायी दी. सम्मान पाकर गद्गद् नजर आये गेटमैन से सेवानिवृत बबन राम ने कहा कि लगभग 37 वर्षों तक उन्होंने निष्ठापूर्वक रेल की सेवा की है. वहीं अन्य रेलकर्मियों ने उनके व्यवहार व कार्यों से जुड़े संस्मरणों को सुनाते हुए कहा कि श्री राम अपनी व्यवहार कुशलता के कारण रेलकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के भी चहेते बने रहे. इस अवसर पर यातायात निरीक्षक नंदकिशोर राय, स्टेशन प्रबंधक शरत कुमार, बिहिया के स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, सरोज कुमार, गोपाल चंद्रा, अरूण भूषण प्रसाद सिन्हा, हृदयानंद सिंह, सुरेश राम, अनिल सिंह, बरेली राम, ज्ञानेश्व्र प्रसाद, राजेश राम, संजय पांडेय, एस राम समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे.
