जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर हुई सुनवाई

जितेन्द्र कुमार
बिहिया – बिहिया स्थित थाना परिसर में शनिवार को सीओ सुशील कुमार की मौजूदगी में भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में कुल पांच मामले आये जिसमें एक मामले का त्वरित निष्पादन कर दिया गया जबकि एक मामला जो कि शाहपुर अंचल से संबंधित था, उसे शाहपुर अंचल कार्यालय को भेज दिया गया तथा तीन मामलों पर सुनवाई की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष उदयभानू सिंह, सीआई रविन्द्र कुमार के अलावा अंचलकर्मी व दर्जनों लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment