भोजपुर में अपराधी बेखौफ युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती

राकेश कुमार

आरा – भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध एवं दावां गांव के बीच शनिवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली बाये पैर में जांघ पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवाँ गांव निवासी रामदेव यादव का 27 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव है। इधर जख्मी युवक के भाई दुरान्द यादव ने बताया कि वह कोलकाता में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है एवं होली में छुट्टी लेकर घर आया था। उसकी बहन उसे घूमने के लिए कई दिनों से अपने घर बुला रही थी। जिसको लेकर शनिवार की रात वह बाइक से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव अपनी बहन रेखा देवी के घर उससे मिलने जा रहा था। इसी बीच रूपबांध एवं दावां गांव के बीच दो हथियारबंद बदमाश आ धमके और उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि उक्त बदमाशों ने उसे गोली क्यों मारी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वही घटना की सूचना मिलते हैं जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

Leave a Comment