अनियंत्रित स्कूल बस ने बच्ची को रौंदा, विरोध में घंटों सड़क जाम
शशि कुमार सुमन पिरो – पीरो थानान्तर्गत पसउर टोला गांव के समीप बिहियां- बिहटा स्टेट हाइवे पर शनिवार की दोपहर अनियंत्रित स्कूल बस ने एक बच्ची को बुरी तरह कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसने दम तोड दिया। मृतका कलावती कुमारी (6वर्ष) पसउर टोला निवासी निर्मल चौधरी की पुत्री बतायी जाती है। इधर इस … Read more