आज के समय में आपका किस तरह का व्यवहार है वह आपकी आंखों से दिख जाता है जैसे –
काली आँखे

काली आँखे बहुत कम लोगों को होती हैं और बहुत किस्मत वालों को होती हैं ऐसे लोग काफी जिम्मेदार और भरोसे मंद होते हैं जी– जान लगा देते है एक दूसरे के पीछे कभी सोचते नही की धोखा दे दु किसी को। ऐसे लोग समाज में काफी माने जाते है क्योंकि इनके अंदर कोई बुराइयां नहीं पाई जाती। दिल के अच्छे और साफ़ लोग होते है समाज का भी नाम रौशन करतें हैं हालांकि कभी कभी किन्हीं परेशीनियों में जरूर होते है लेक़िन इतने साहस और ईमानदार होते है कि सब जगह से जीत हासिल कर लेते हैं समाज में हमेंशा खड़े मिलते हैं ऐसे लोगों को दुनियां हमेशा अच्छा कहती हैं इन साहस और बलवान लोगों को दुनियां भी पूजती हैं।
नीली आँखे

हरी औऱ काली आँखों के तरह नीली आँखों वाली की भी संख्या कम होती हैं समाज में ऐसे लोग बहुत कम दिखते हैं क्यों कि नीली आंखों वाले लोग बहुत शांत रहना पसंद करतें हैं लेकिन दिमाक इनका बहुत तेज होता हैं ऐसे आँख वाले लोग रिश्ता बहुत शिद्दत से निभाते हैं।
हरी आंखे

हरी आँखे वाले लोग बुद्धिमान औऱ जीवत स्वभाव के होते हैं हालांकि ऐसा माना जाता हैं की हर काम बहुत जोश के साथ करतें है और खूबसूरत भी होते हैं ऐसे लोग बहुत ईर्ष्यालु होते हैं
गहरी भूरी

अगर आपकी आंखें गहरी भूरी हो तो पैदाइशी राजा होते हैं इनका व्यवहार भी अलग होता है हर संभव दूसरे की मदद करने में लगे रहते हैं और मदद करना भी पसंद करते हैं।

बाकी इस दुनियां में हर मनुष्य एक तरह का नही होता हैं और सबका तरीका भी अलग अलग तरीके का होता है वैसे आँखे भी अलग अलग तरह के होते है