चेहरे के सुंदरता के साथ बालों की खुबसूरती भी हमारी पर्सनालिटी में चार चांद लगाती है, पर कई बार कुछ परेशानियों की वजह से हमारे बाल झड़ने और सफेद होने लगते हैं। ऐसे में अगर हम अपने बालों की अच्छे से देखभाल नहीं करेंगे तो हमारे बाल हमारी पर्सनालिटी को खराब कर देते हैं।
आजकल ज्यादातर लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में वह बालों को काला करने के लिए बाजार से कई तरह के हेयर कलर लाकर इस्तेमाल करते हैं, पर यह हेयर कलर आपके बालों की जड़ों को कमजोर बनाते हैं। इसीलिए आज हम आपके बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे बताएंगे। इन्हें अपनाकर आप अपने बालों को कुदरती तौर पर काला कर सकते हैं तो आईए जानते हैं–
आंवला
एक अत्यंत पौष्टिक फल है इसमें विटामिन सी जैसे अनेकों तत्व भी अच्छी मात्रा में मिल जाते हैं। यह छोटा सा आंवला आसानी से मिलने वाला व सस्ता है। इसका उपयोग सफेद होते बालों की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है इसे मेहंदी में मिलाकर बालों पर लगाने से हमारे बाल काले हो जाते हैं । आप इसे गर्म नारियल तेल में मिलकर भी बालों पर लगा सकते हैं।
काली मिर्च
वैसे तो काली मिर्च का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है, पर हम इसका उपयोग सौंदर्य में बालों को काला करने के लिए भी कर सकते हैं। काली मिर्च को पानी में उबालकर रख लें। अब जब भी बालों को धोए तो बाद में इस पानी को सिर में डालें नियमित इसका इस्तेमाल करने से आपको इसका असर दिखाई देगा।
कॉफी और काली चाय
बालों को काला करने के लिए कॉफी और काली चाय का इस्तेमाल करें। बालों को चाय या कॉफी से धोने से आपके बाल फिर से काले होने लग जाते हैं। हो सके तो आप दिन में दो बार बालों को कॉफी और चाय के साथ धोएं।
एलोवेरा
अगर आपके बाल झड़ते हैं तो एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले और बालों में लगाएं । इस तरह करने से आपके बालों का झड़ना भी कम हो जाएगा और बाल काले भी होने लगेंगे।
दही
आप दही और हिना को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। बाद में इस पेस्ट को बालों पर लगाएं। इस पेस्ट को हफ्ते में दो-तीन बार लगाने से आपके बाल काले होने लगते हैं।
प्याज
प्याज बालों को काला करने के लिए नहाने से पहले अपने बालों में प्याज का पेस्ट लगाएं । सूख जाने पर पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से आपके बाल तो काले होंगे ही साथ में ही बालों में चमक भी आएगी।
भृंगराज और अश्वगंधा
बालों के लिए भृंगराज और अश्वगंधा की जड़ों को वरदान माना जाता है । भृंगराज और अश्वगंधा की जड़ों का पेस्ट बनाकर नारियल के तेल में भिगोकर बालों पर 1 घंटे तक लगा कर रखें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को अच्छे से धो लें । ऐसा करने से आपके बालों की कंडीशनिंग भी होगी और बाल काले भी हो जाएंगे।
दूध
गाय के दूध को बालों में लगाने से आपके सफेद बाल काले होने लगते हैं। इसीलिए बालों को कूदरती तौर पर काला करने के लिए हफ्ते में दो-तीन बार इसे बालों पर जरूर लगाएं।
करी पत्ता
बालों को धोने से पहले आप नहाने वाले पानी में करी पत्ते डालकर 1 घंटे तक रख दें। बाद में इस पानी से आप बोल को धोएं । आप इसे दूसरी तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पत्तों को बारीक काटकर गर्म नारियल तेल में मिला कर भी बालों में लगा सकते हैं।
देसी घी
कुदरती तौर पर बालों को काला करने के लिए देसी घी से सर की मालिश करें। इसे त्वचा को पोषण मिलता है और बालों के सफेद होने की समस्या भी दूर हो जाती है।