भाजपाइयों और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं की सूझ बूझ से पकड़ा गया धर्मांतरण का बहुत बड़ा रैकेट

प्रयागराज, नैनी/संवाददाता अमर सिंह निषाद

आज सुबह प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में धर्मांतरण का बहुत बड़ा रैकेट पकड़ा गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार प्रयागराज यमुना पार के निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती सफाई अभियान के तहत मुंडी चक नैनी मैं सफाई के लिए गए थे इसी बीच उनके कुछ परिचितों ने उन्हें बताया कि तालाब के रकबे पर बने मुकेश कुमार के मकान में काफी दिनों से धन्मांतरण का कार्य चल रहा है यह सुनकर विभव नाथ भारती जी बिना अपना परिचय बताएं चुपके से कार्यक्रम में शामिल हो गए तो कार्यक्रम में कादिर बाबू फ्रांसिस पुत्र डी फ्रांसिस निवासी बेथनी कॉन्वेंट नैनी और माइकल सेलेस्टर पुत्र सेलेस्टर पूरा फ़तेह मोहम्मद नैनी एवं श्रीमती सांड्रा सुजाता जो अपने पति पीटर पाल के साथ धर्मांतरण के कार्य में लिप्त थीं। कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ वैसे ही वहां सभी लोग जो धर्मांतरण के लिए आए थे अपना परिचय बताते हुए हिंदू देवी देवताओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहने लगे कि कार्यक्रम के कई लोग लोग हिंदू धर्म से अपना चुके, बाकी लोग भी अपना हिंदू धर्म बदलकर ईसाई बन जाओ। जो बनेगा उसे 50 हजार रुपये दिए जाएंगे, जब विभव नाथ ने उसका विरोध किया तो वो सब मार पीट पर उतारू हो गए और विभव नाथ भारती को जाति सूचक शब्द बोलकर गली देने लगे, तब विभव नाथ भारती ने शोर मचाया तो आस पास के सफाई करने गए भाजपा कार्यकर्ता उन्हें बचाने आये और पुलिस को बुला लिए।

Leave a Comment