स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को कोरांव में पूर्वांचल स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया गया। ग्रामीण बैंक के पास हेमावती वरिष्ठ अधिवक्ता के मैदान पर आयोजित यह मेला चार जनवरी, 2024 तक चलेगा। मेला उद्घाटन के मौके पर विधायक राजमणि कोल मेले में विभिन्न स्थानों से आए विक्रेताओं से मुलाकात की। स्टाल का निरीक्षण किया और उनका हौसला बढ़ाया।
विधायक ने क्षेत्रवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्वदेशी को बढ़ावा देने का भी आह्वान किया। मेले के पहले दिन स्थानीय लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल कुमार मिश्र, एसओ कोरांव, विनोद कुमार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नरसिंह केसरी, जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे, हेमवती सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र पयासी, शशि द्विवेदी, देवेंद्र तिवारी, महेश, अनिल आदि मौजूद रहे।