पत्रकार राहुल सिंह की शिकायत सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को दिया था निर्देश
बदहाल अवस्था में पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा और दिशा को सुधारने की पहल शुरू होगई है। प्रथम चरण में सोमवार को परिसर में पेयजल के लिए बोरिंग का कार्य शुरू किया गया। इसके अलावा जर्जर भवन व मेडिकल सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
बताते चलें कि पीएचसी खीरी जनपद के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में स्थित है। यह इलाका मध्य प्रदेश की सीमा से भी लगता है। कहने के लिए यह अस्पताल काफी लंबे समय से अस्तित्व में है, लेकिन इसका लाभ आम जन को नहीं मिल पा रहा है। इधर, पीएचसी खीरी परिसर में ही एक नया भवन तामीर करवा दिया गया, बावजूद इसके व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ।
ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए पत्रकार राहुल सिंह ने मामले की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशु पांडेय से कीथी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी आधीक्षक कोरांव को पत्र लिखकर समस्याओं को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था।
सीएमओ के निर्देश के क्रम में सोमवार को पीएचसी खीरी परिसर में बोरिंग का कार्य शुरू करवाया गया। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बोरिंग कीजा रही है। यह दो-तीन दिन में ही पूर्ण हो जाएगी। इसके उपरांत पीएचसी खीरी के भवन और मेडिकल सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को दूर किया जाएगा।
बताते चलें कि यहां आने वाले मरीजों व तीमारदारों को पेयजल के लिए भी भटकना पड़ता था। मरीज व अस्पताल का स्टाफ घर से ही पीने का पानी लेकर आता है। स्टाफ के लिए बनाया गया आवास भी जर्जर हो गया है। खिड़की, दरवाजे, शीशे बदहाल अवस्था में हैं। फर्स भी जगह-जगह से उखड़ गई है।