कोरांव सब्जी मंडी मे गंदगी का अम्बार

सफाई न होने से फ़ैल रही बीमारी

नगर पंचायत कोरांव मे स्थित सब्जी मंडी मे जीधर देखिये उधर ही गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं इतना दुर्गन्ध हैं की लगता हैं सफाई ही नहीं होता जबकि मंडी मे सुबह शाम सब्जी खरीदने वालों की अच्छी खासी भीड़ रहती हैं कूड़ा कचरा बजबजा रहा हैं बदबू इतना हैं की जैसे सब्जी मंडी कोरांव मे प्रवेश करते हैं।

मुँह कपड़ा से बाधना हर किसी की मजबूरी हो गया हैं इस गंदगी से तरह तरह की बीमारिया फैलने का खतरा बढ़ गया हैं मच्छर भी लोगो को काट काट कर खूब रुला रहे हैं स्थानीय कुछ लोगो ने नाम न छापने की शर्त पऱ बताया की सब्जी मंडी मे गंदगी जो ब्यापारी यहां दुकान लगाते हैं।

ज्यादातर उन्ही के द्वारा किया जाता हैं मना करने पऱ झगड़ा मारपीट पऱ आमादा होते हैं इस संदर्भ मे शोशल वर्कर महेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी बरनपुर ने कहाँ की रोज सफाई न होने से बीमारिया फैलने का खतरा काफी बढ़ गया हैं स्थानीय ब्यापारियो को भी साफ सफाई का ध्यान देने के साथ साथ नगर पंचायत को भी ध्यान देना चाहिए।

Leave a Comment