चायल ब्लॉक में 99 प्रतिशत के साथ दर्ज हुआ रिकॉर्ड, बच्चों ने मनाया परीक्षा का उत्सव

रिकॉर्ड उपस्थिति के साथ नैट परीक्षा हुई सम्पन्न: बीईओ चायल

परिषदीय विद्यालयों की बहुप्रतीक्षित नैट परीक्षा का आगाज़ जिस रिकॉर्ड के साथ हुआ उससे बेहतर अंदाज़ में अंजाम भी हुआ। जनपद कौशाम्बी में जिलाधिकारी कौशाम्बी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशाम्बी एवं प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कौशाम्बी के निर्देशन एवं पिछले दो महीने के भगीरथ प्रयास के क्रम में जनपद के आठों विकास खंडों में नैट परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी कौशाम्बी के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों ने उपस्थिति के नए आयाम स्थापित किए। चायल ब्लॉक में विगत दो महीनों से ही खंड शिक्षा अधिकारी हिना सिद्दीकी ने प्रत्येक विद्यालय जाकर अध्यापकों को सुबह 8 बजे से अभिभावक संपर्क कर बच्चों को बुलाने एवं प्रातः 9 बजे से प्रार्थना सभा आयोजित करने के लिए प्रेरित किया और प्रातः 9 बजे स्वयं किसी ना किसी विद्यालय में उपस्थित हुईं जिसका परिणाम यह हुआ कि परीक्षा में चायल ने 99 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी।उनके संयोजन में डायट मेंटर डॉक्टर कौशलेंद्र मिश्र,डॉक्टर अनामिका सिंह सहायक लेखाकार गिरधर दुबे,समस्त ए आर पी एवं संसाधन केंद्र चायल के समस्त स्टाफ ने सुबह से ही परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

पिछले दो महीने से ब्लॉक के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने घर घर जाकर जो अभियान चलाया उसका परिणाम पिछले दो दिनों में अपने सफलतम परिणाम तक पहुंचता दिखा। ग्राम प्रधान से लेकर समस्त जनप्रतिनिधियों, विकास खंड स्तर के अधिकारियों से लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों ने परीक्षा को सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया।कुल मिलाकर पिछले दो दिनों में ऐसा लग रहा था मानो परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा का उत्सव चल रहा हो। उल्लेखनीय है कि सोमवार को चायल ब्लॉक में कक्षा 1 से 3 की परीक्षा थी जिसमें 98 प्रतिशत उपस्थिति रही और मंगलवार को कक्षा 4 से 8 तक परीक्षा थी जिसमें उपस्थिति 99 प्रतिशत तक पहुंची। सोमवार सुबह से ही अधिकारियों का उड़न दस्ता प्रत्येक विद्यालयों में परीक्षा के पल पल की खबर ले रहा था।

खंड शिक्षा अधिकारी चायल हिना सिद्दीकी ने बताया कि ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों ने इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नही छोड़ी और अपना शत प्रतिशत योगदान दिया। इस अभूतपूर्व योगदान के लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकों ने भी परीक्षा के प्रति विशेष उत्साह दिखाया जिससे परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो पाई। अब हमारा अगला लक्ष्य नैस परीक्षा है जिसके लिए ब्लॉक एवं जनपद के अध्यापकों ने कमर कस ली है। जिस तरह से हमने नैट परीक्षा को सम्पन्न कराया है वैसे ही अगली परीक्षा के लिए भी तैयारी रहेगी।

Leave a Comment