श्रृंगवेरपुरधाम स्थित आश्रम में निषादराज पीठाधीश्वर दयाशंकर उर्फ माधव दास की कार अचानक आग की चपेट में आ गई। कार के भीतर रखे डेढ़ लाख रुपये नकदी के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर नष्ट हो गए। देर रात लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
– प्रियांशु अमन