बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को आत्मनिर्भर और रोजगारपरक बनाने के लिए एक नई पहल की है। सात निश्चय-2 के तहत 50 लाख रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार ने विशेष प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। यह योजना न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि बिहार की औद्योगिक पहचान को भी नया आयाम देगी। 2020 में सात निश्चय-2 की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। अब इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने योजना का ऐलान किया है।सरकार का मानना है कि यह प्रयास युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ बिहार की औद्योगिक छवि को और मजबूत करेगा।
– प्रियांशु अमन