दिल्ली की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। राजधानी के मोती नगर इलाके में थार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बेचू लाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि थार का अगला हिस्सा भी डैमेज हुआ और एयरबैग खुल गए। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
– प्रियांशु अमन